Homeराजनिति'राहुल गांधी और उद्धव का बहिष्कार करें हिंदू वोटर्स', ऐसा क्यों बोले...

‘राहुल गांधी और उद्धव का बहिष्कार करें हिंदू वोटर्स’, ऐसा क्यों बोले रामदास आठवले?

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला किया है। आठवले ने कहा है कि हिंदू वोटर्स को इन दोनों नेताओं का बहिष्कार करना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है। आठवले ने कहा है कि उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी ने महाकुंभ में न जाकर हिंदुत्व का अपमान किया है। रामदास आठवले ने आगे ये भी कहा है कि हिंदू मतदाताओं को उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी का बहिष्कार करना चाहिए

उनका बहिष्कार करना चाहिए- रामदास आठवले

भाजपा की सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी के प्रमुख रामदास आठवले ने कहा- ‘‘ठाकरे हिंदुत्व के बारे में बात करते हैं, लेकिन उन्होंने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भाग नहीं लिया। ठाकरे और गांधी परिवार ने महाकुंभ में भाग न लेकर हिंदुत्व का अपमान किया है। हिंदू होना और महाकुंभ में शामिल न होना हिंदुओं का अपमान है और हिंदुओं को उनका बहिष्कार करना चाहिए।’’

 वे हमेशा हिंदू वोट चाहते हैं- रामदास आठवले

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा- “लोगों की भावनाओं को देखते हुए उन्हें महाकुंभ में हिस्सा लेना चाहिए था। वे हमेशा हिंदू वोट चाहते हैं, इसके बावजूद वे महाकुंभ में शामिल नहीं हुए। मुझे लगता है कि हिंदू मतदाताओं को उनका बहिष्कार करना चाहिए।’’ रामदास आठवले ने कहा कि बीते साल नवंबर महीने में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हिंदू मतदाताओं ने इन नेताओं को सबक सिखाया है।

अब तक कितने लोगों ने स्नान किया?

बता दें कि महाकुंभ 2025 में अब तक भारत समेत दुनियाभर के 66 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने गंगा, यमुना, सरस्वती के त्रिवेणी संगम में स्नान कर लिया है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 को हुई थी। वहीं, इसका समापन आगामी 26 फरवरी 2025 को होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular