Homeलाइफस्टाइलHappy Valentine's Day 2025: प्यार-मोहब्बत वाली शायरी भेजकर पार्टनर को दें वैलेंटाइन...

Happy Valentine’s Day 2025: प्यार-मोहब्बत वाली शायरी भेजकर पार्टनर को दें वैलेंटाइन डे की बधाई

हर साल दुनिया भर में 14 फरवरी के दिन वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है। आप अपने पार्टनर को इस दिन की शुभकामनाएं देने के लिए शायरी भेज सकते हैं।

दुनिया भर के कपल्स वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने के लिए अलग-अलग तरीके फॉलो करते हैं। कुछ लोग अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाते हैं, तो कुछ लोग मूवी देखने का प्लान बनाते हैं। जहां, कुछ लोग इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए अपने पार्टनर के साथ घूमने जाते हैं, तो वहीं कुछ लोग घर में रहकर ही अपने पार्टनर के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताना पसंद करते हैं। लेकिन इस दिन की शुरुआत अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे विश करने से होती है। इस बार आपको अपने पार्टनर को हैप्पी वैलेंटाइन डे कहने की जगह शायरी के जरिए उन्हें स्पेशल फील कराने की कोशिश करनी चाहिए।

1. अल्फाज की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,

यहां पानी को भी प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज्बात से वाकिफ हैं मेरे आजम,
मैं प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।

2. अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस ख्याल तेरा,
कुछ इस कदर दुआओं सा मिला है तू मुझे
अब कोई शिकवा और शिकायत नहीं,
बस एक तुम्हें पाकर खुशियों से भर गया है दामन मेरा।

3. अच्छा लगता है तेरा नाम, मेरे नाम के साथ जैसे
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो, किसी हसीन शाम के साथ।

4. आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते, होंठ कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करें हाल इस दिल का, तुम वो हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।

5. अरमान कितने भी हो, आरजू तुम ही हो
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो!

6. कभी तुमसे दोस्ती थी, अब मोहब्बत बन गई
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में कि
सिर्फ तुम्हें ही सोचते रहना मेरी आदत बन गई

आप भी इस तरह की शायरी या फिर रोमांटिक मैसेज भेजकर अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे विश कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular