HomeमनोरंजनTV पर नहीं देख सकते 'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले? बस...

TV पर नहीं देख सकते ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले? बस 29 रुपये में यहां LIVE देखें पल-पल की अपडेट

‘बिग बॉस 18’ को आज अपना विजेता मिल जाएगा। शो का ग्रैंड फिनाले आज होने वाला है। सलमान खान शो के विजेता के नाम का ऐलान करेंगे। आप इस शो को कब और कहां देख सकते हैं ये आपको बताते हैं।

बिग बॉस 18 का रोमांचक सफर अब खत्म होने वाला है। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो का बहुप्रतीक्षित ग्रैंड फिनाले अब आ गया है। आज इस शो को इसका विजेता मिल जाएगा जो ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी के साथ एक बड़ी रकम अपने घर लेकर जाएगा। शीर्ष प्रतियोगी प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी पेश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। दर्शक भी लगातार इस शो की हर अपडेट जानने के लिए बेकरारा हैं। फिलहाल हम आपको बताते हैं कि आप इस शो का लाइव प्रसारण कब और कहां देख सकते हैं। अगर आप टीवी पर इसे नहीं देख सकते तो आप अपने फोन के सहारे भी विजेता को बीबी ट्रॉफी उठाते देख सकते हैं। 

कब और कहां देखें फिनाले

‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को रात 9:30 बजे प्रसारित होगा। दर्शक कलर्स टीवी पर इसका सीधा प्रसारण देख सकते हैं। अगर आपके पास टीवी मौजूद नहीं है तो आप इसे जियो सिनेमा पर भी देख सकते हैं। शो को ऑनलाइन स्ट्रीम भी किया जाएगा। इसके लिए बस 29 रुपये के रिचार्ज की जरूरत पड़ेगी। तीन घंटे तक चलने वाला यह शो ड्रामा, इमोशन और अविस्मरणीय मुकाबले का वादा करता है। 

टॉप 6 फाइनलिस्ट 

प्रतियोगिता अपने चरम पर पहुंच गई है। यहां देखें शीर्ष 6 फाइनलिस्ट कौन हैं। श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे के बाहर होने के साथ ही ट्रॉफी के लिए जंग तेज हो गई है। इसके बाद ही शिल्पा शिरोडकर को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। 

  • रजत दलाल
  • विवियन डीसेना
  • करणवीर मेहरा
  • चुम दरंग
  • अविनाश मिश्रा
  • ईशा सिंह

ग्रैंड फिनाले से लोगों को उम्मीदें

फिनाले में न केवल विजेता का ताज पहनाया जाएगा, बल्कि विशेष परफॉर्मंस, एक-एक कर के फाइनलिस्ट का बाहर आना और कई जश्न के पल दिखाए जाएंगे। अंत में घर के अंदर दो ही कंटेस्टेंट रह जाएंगे, जिन्हें फिर मंच पर सलमान खान बुलाएंगे। ये पल काफी उत्साही होंगे। इस दौरान दर्शक अपनी कुर्सी पर चिपके रहने के लिए मजबूर हो जाएंगे। फिलहाल अब ये देखने वाली बात होगी कि इस शो का विजेता कौन होगा, जिसे ट्रॉफी के साथ ही बड़ी रकम भी मिलेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular