Homeलाइफस्टाइलसर्दियों की सुबह उठकर कर लें यह काम त्वचा नहीं होगी कभी...

सर्दियों की सुबह उठकर कर लें यह काम त्वचा नहीं होगी कभी ड्राई, हमेशा रहेगी खिली-खिली

Winter Skin Care Routine: लाइफस्टाइल को बेहतर कर चेहरे की खोई हुई नमी फिर से पा सकते हैं। अगर सुबह उठने के बाद आप इन कुछ हेल्दी टिप्स को फॉलो करते हैं तो इससे डल स्किन में फिर से जान आ जाएगी।

सर्दियों के मौसम में स्किन बहुत ज़्यादा ड्राई हो जाती है।ऐसे में इस मौसम में स्किन को लेकर ज़रा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। अपनी लाइफस्टाइल को बेहतर कर आप अपने चेहरे की खोई हुई नमी और रौनक फिर से पा सकते हैं। अगर सुबह उठने के बाद आप इन कुछ हेल्दी टिप्स को फॉलो करते हैं तो इससे आपकी डल स्किन में फिर से जान आ जाएगी।

सुबह उठकर इन टिप्स को करें फॉलो:

  • पानी से मुंह को धोएं: आपकी स्किन चाहे किसी भी प्रकार को हो सुबह उठकर सबसे पहले ठंडे पानी से चेहरा धोना चाहिए। इससे ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है जो स्किन की ड्राइनेस को कम करता है और पर चमक लाने में प्रभावी है।  
  • नारियल तेल से करें मसाज: नारियल तेल से करें मसाज: चेहरा धोने के बाद आपकी स्किन ड्राई न हो इसलिए तुरंत नारियल का तेल लगाएं। इस तेल में ऐसे कई गुण पाए जाते हैं जो स्किन की नमी को बनाए रखते हैं। हल्के हाथों से चेहरे का मसाज करें। इस स्टेप को रोज़ाना की स्किन केयर रूटीन में शामिल कर लें।गुनगुना पानी पीएं: सुबह उठकर चाय-कॉफी पीने की बजाय गुनगुना पानी पिएं। गुनगुना पानी पीने से सिर्फ वजन ही कम नहीं होता है बल्कि यह स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद है। सुबह पानी पीने से बॉडी डिटॉक्स होती है। यह शरीर में मौजूद गंदगी को साफ करता है जिसका पॉज़िटिव असर स्किन पर नजर आता है। मॉइश्चराइजर लगाएं: चमकती और हाइड्रेटेड त्वचा के लिए मॉइश्चराइजिंग बेहद ज़रूरी स्टेप है। इसके नियमित उपयोग से बेदाग और निखरी त्वचा मिलने में आसानी होती है। कोशिश करें कि विटामिन ई युक्त मॉइश्चराइजर ही डेली रूटीन में शामिल करें। इससे त्वचा को मुलायम बनाने में मदद मिलती है। एसेंशियल ऑयल या क्रीम के अलावा खाद्य पदार्थों से भी इसे प्राप्त किया जा सकता है, जिसमें प्रोटीन, साबुत अनाज, फल, सब्जियां शामिल होते हैं। 
  • फेस एक्सरसाइज़ करें: फेस एक्सरसाइज़ भी आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। इसे करने से चेहरा स्ट्रेच होता है जो स्किन की इलास्टिसिटी को बनाए रखता है।  

RELATED ARTICLES

Most Popular