अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगलों में भीषण आग लग गई है. आग ने अपना इतना उग्र रूप ले लिया कि अब उसने दूसरों के घरों तक फैलना शुरू कर दिया है. इस आग की चपेट में आकर अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है.
California News। अमेरिका के सबसे ज्यादा आबादी वाले काउंटी लॉस एंजिल्स के 6 जंगलों में भंयकर आग लग गई है. ये आग अब इतनी बढ़ चुकी है कि ये लोगों के घरों तक पहुंच गई है. इस आग से अब तक 5 लोगों की जान चली गई है. वहीं करीब 1,100 इमारतें आग की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई हैं.
जंगलों में लगी आग ने अपना इतना विकराल रूप ले लिया है कि अब इस आग ने लॉस एंजेलिस और हॉलीवुड हिल्स में तबाही मचा दी है. जानकारी के मुताबिक ये आग करीब 10 हजार एकड़ में फैल चुकी है. अमेरिकी न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस भयानक आग ने लगभग 1,000 से ज्यादा घरों को अपनी चपेट में ले लिया है. इससे सांता मोनिका पर्वतमाला और प्रशांत महासागर के बीच बने कई महंगे घर भी प्रभावित हुए हैं. जिसके बाद मालिबू समेत कई इलाकों के लिए चेतावनी जारी की गई है.
आग पर काबू करना हुआ मुश्किल
कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेस्ट्री एंड फायर प्रोटेक्शन (कैल फायर) ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि पैलिसेड्स में मंगलवार से शुरू हुई विनाशकारी आग ने तेज हवा की वजह से विकराल रूप ले लिया है. बुधवार दोपहर को ये आग 15,800 एकड़ (63.9 वर्ग किमी) तक फैल गई. इस पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है.
आग की चपेट में आए कई म्यूजियम और स्कूल
लॉस एंजिल्स शहर के पश्चिम में 32 किमी दूर स्थित एक समृद्ध समुदाय में, कई ऐतिहासिक स्थल, जिनमें ग्रीक और रोमन प्राचीन वस्तुओं को प्रदर्शित करने वाला शानदार गेट्टी विला संग्रहालय और मध्य शताब्दी का आधुनिक ईम्स हाउस भी आग के खतरे में है. इसके अलावा इस भयानक ने आग ने पैलिसेड्स के तीन स्कूलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. कैल फायर ने जानकारी देते हुए बताया है कि अग्निशमन कर्मी आग को फैलने से रोकने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.