Homeखेल'जी करता है बस देखता रहूं', मेहदी हसन की करिश्माई गेंद, निकोलस...

‘जी करता है बस देखता रहूं’, मेहदी हसन की करिश्माई गेंद, निकोलस पूरन हो गए चारो खाने चित, VIDEO

Mahedi Hasan, West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I: तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में बांग्लादेशी कप्तान मेहदी हसन ने वेस्टइंडीज के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को जिस तरह से क्लीन बोल्ड किया. उसे देख हर कोई हैरान है.

Mahedi Hasan, West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I: वेस्टइंडीज दौरे पर गई बांग्लादेश की टीम ने तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को सेंट विंसेंट में खेला. जहां मेहमान टीम को आखिरी मुकाबले में 80 रनों के बड़े अंतर से जीत मिली. मैच के दौरान वेस्टइंडीज के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन जिस तरह से आउट हुए. उसे देख कर कोई हैरान था. 

दरअसल, बांग्लादेश की तरफ से मिले 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियन टीम को निकोलस पूरन से काफी उम्मीद थी. शुरूआती ओवरों में वह उन उम्मीदों पर खरे उतरते हुए भी नजर आए, लेकिन बांग्लादेश की तरफ से पारी का छठवां ओवर डालने आए मेहदी हसन की एक गेंद को वह बिल्कुल समझ नहीं पाए. नतीजन उन्हें क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन का रुख करना पड़ा. 

15 रन बनाने में कामयाब रहे पूरन

आउट होने से पूर्व निकोलस पूरन ने अपनी टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 10 गेंदों का सामना किया. इस बीच 150.00 की स्ट्राइक रेट से वह 15 रन बनाने में कामयाब रहे. आउट होने से पूर्व उन्होंने अपनी टीम के लिए दो चौके और एक छक्का जड़ा. आगे वह ज्यादा आक्रामक साबित होते उससे पहले ही हसन ने उनकी विस्फोटक पारी पर लगाम लगा दिया. 

बांग्लादेश की जीत में चमके मेहदी हसन 

वहीं बात करें मेहदी हसन के बारे में तो बांग्लादेश की जीत में उनका अहम योगदान रहा. टीम के लिए पहले बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 29 रनों की बेशकीमती पारी खेली. 

RELATED ARTICLES

Most Popular