अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि आम आदमी पार्टी चुनाव जीतने पर दिल्ली के RWA को सुरक्षा गार्ड रखने के लिए वित्तीय मदद देगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक इलाके की जरूरत के हिसाब से सरकार राशि देगी। उन्होंने बीजेपी पर भी आरोप लगाया कि वह दलितों और पूर्वांचलियों के वोट काट रही है।
हाइलाइट्स
- केजरीवाल ने RWA को सिक्योरिटी गार्ड के लिए मदद देने का ऐलान
- दिल्ली चुनाव के बाद सुरक्षा के लिए सरकार उचित राशि मुहैया कराएगी
- भाजपा को ‘धरना पार्टी’ कहकर केजरीवाल ने बोला हमला
नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने एक और बड़ी घोषणा की है। पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया कि चुनाव के बाद RWA को अपने इलाके में सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए दिल्ली सरकार पैसा देगी। केजरीवाल ने कहा कि यह भी हमारी पार्टी की एक गारंटी है जिसे हम चुनाव के बाद पूरा करेंगे। केजरीवाल ने इसके अलावा फिर एक बार फर्जी वोटर्स, रोहिंग्या जैसे मु्द्दों पर बीजेपी पर हमला बोला।
RWA के लिए केजरीवाल का बड़ा ऐलान
अरविंद केजरीवाल ने आज दोपहर 12 बजे अपनी छोटी सी प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह ऐलान किया है कि दिल्ली चुनाव जीतने के बाद उनकी सरकार RWA’s को एक बड़ी मदद देगी। केजरीवाल ने मंच से यह घोषणा की कि अगर 8 फरवरी के बाद हमारी सरकार बनती है, तब उस सूरत में दिल्ली में RWA’s को अपने-अपने इलाके में सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए उचित राशि मुहैया कराई जाएगी। इसके बाद अज्ञात या संदिग्ध, चोरों के घुसने पर उन्हें पकड़ा जा सकेगा।
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि इसके लिए हम मापदंड बना लेंगे कि किस आरडब्ल्यूए को किस इलाके में कितने सिक्योरिटी गार्ड की जरूरत है। उसके हिसाब से सरकार की तरफ से राशि दी जाएगी। सिक्योरिटी गार्ड्स के नियुक्त होने के बाद उन इलाकों में बेसिक सुरक्षा मिलने लगेगी। केजरीवाल ने यह भी साफ किया कि इसका मतलब यह नहीं कि हम दिल्ली पुलिस को रिप्लेस करेंगे क्योंकि उन्हें कोई नहीं रिप्लेस कर सकता औ न ही इस गारंटी से हमें उन्हें हटाने का कोई मकसद है।
बीजेपी धरना पार्टी
अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि भाजपा एक धरना पार्टी बन गई है। मैं तो सोच रहा हूं इनके लिए टेंट लगवा दूं, बस रोज बैनर बदलकर अलग-अलग मुद्दों पर धरना दिया करें। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी से बड़ी झूठी और दोगली पार्टी कोई नहीं है। मैंने दलितों और पूर्वांचलियों के वोट काटे जाने को लेकर चुनाव आयुक्त से भी मिलने का समय मांगा था। बीजेपी वाले दिल्ली में दलितों और पूर्वांचलियों के वोट काट रही है। आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचलियों के लिए खूब काम किए, लेकिन ये लोग दिन-रात मुझे गाली देते हैं। 10 साल में इन लोगों ने पूर्वांचलियों के लिए सड़क, घर, पानी और बाकी मूलभूत विकास नहीं किया। जो काम किए दिल्ली सरकार ने किए।