मुंबई : बीजेपी को मत विभाजन के जरिए ताकतवर जीत का महाराष्ट्र फार्मूला भा गया है। बीजेपी इस मत विभाजन पैटर्न को अपनी चुनावी रणनीति का आधार बनाने की योजना पर काम कर रही है। महाराष्ट्र का इस बार का विधानसभा चुनाव प्रदेश में जातिगत वोट बैंक के विघटन, विखंडन और विभाजन की वजह से ही बीजेपी को ऐतिहासिक बहुमत देने वाला माना जा रहा है। इसीलिए, आने वाले वक्त में देश में जहां-जहां चुनाव हैं, जहां पर जातिगत राजनीति ताकतवर है, वहां बीजेपी अब, वोटिंग पैटर्न बदलने के इस ताकतवर फॉर्म्युले को लागू करने के लिए कमर कस रही है।
एक करोड़ वोटों का अंतर
बीजेपी के महाराष्ट्र में मतदान के अध्ययन में यह तथ्य सामने आया है कि मत विभाजन के जातिगत फार्मूले की वजह से ही महाराष्ट्र में दोनों गठबंधनों के बीच लगभग 1 करोड़ वोट का फर्क रहा, तो सीटों में 230 के मुकाबले महज 46, यानी जमीन-आसमान का फर्क पड़ा। बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति में शामिल तीनों मुख्य दलों को 3,11,07,146 वोट मिले। मगर, महाविकास आघाडी में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी को 2,17,42,031 वोट, यानी लगभग 1 करोड़ वोट कम मिले।
क्या है यह पैटर्न?
महाराष्ट्र में लंबे अरसे मराठा वोट बैंक का वर्चस्व रहा है। पहली बार बीजेपी ने बहुत समझदारी से प्रदेश की जातिगत राजनीति का विभाजन करके मराठा वोट बैंक का वर्चस्व तोड़ा है। इसी वजह से उसे पहली बार ऐतिहासिक और चमत्कृत करने वाला बहुमत हासिल हुआ। कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों ने मराठा और मुस्लिम वोट के दम पर अपनी जीत का ख्वाब पाला था, लेकिन बीजेपी की रणनीति के तहत मराठा वोट का बंटवारा एकनाथ शिंदे की शिवसेना, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, अजित पवार की पार्टी और कांग्रेस इन पांचों के बीच हुआ। ब्राह्मणों-सवर्णों सहित ओबीसी और दलित का एकमुश्त वोट लेकर बीजेपी गठबंधन आगे निकल गया। इस तरह से बीजेपी ने निर्णायक रूप से यह तथ्य स्थापित कर दिया है कि महाराष्ट्र में अब मराठा राजनीति जीत की गारंटी नहीं रही हैं।
इस पैटर्न का विस्तार अब कहां-कहां
इसी पैटर्न पर बीजेपी राजस्थान में जाट, राजपूत, गुर्जर, मीणा जातियों में, बिहार-यूपी में यादव, ब्राह्मण, मुस्लिम और दक्षिण में भी जातिगत समीकरण साधने, वोट बैंक का विभाजन करने और जो जितना ज्यादा ताकतवर है, उसका उतना ही विखंडन करने के फॉर्म्युले पर काम करने की तैयारी में है।
ओबीसी, हिंदू दलित विधायक बढ़े, मराठा घटे
पिछली विधानसभा में कुनबी-मराठों को छोड़कर 40 ओबीसी विधायक थे। अब यह संख्या बढ़कर 78 हो गई है। इनमें से बीजेपी के अकेले 43 ओबीसी विधायक चुने गए हैं। इसी तरह, दलितों में हिंदू दलित और नव बौद्ध दलितों के बीच वोटों का विभाजन होने से अनुसूचित जाति (SC) के लिए रिजर्व 29 सीटों में से 20 सीटों पर हिंदू दलित उम्मीदवार जीते हैं। इसमें से 10 अकेले बीजेपी के और 19 महायुति के हैं, जबकि इस बार चुनाव जीतने वाले मराठा विधायकों की संख्या घटी है। इस बार सभी पार्टियों के मिलाकर 104 मराठा विधायक हैं, जबकि पिछली विधानसभा में मराठा विधायकों की संख्या 118 थी।