महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी विधायक नितेश राणे अल्पसंख्यकों पर तीखे हमले के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं। उनके एक बयान पर विवाद खत्म नहीं होता है और वह दूसरा तीखा भाषण दे देते हैं। खुद को कट्टर हिंदुत्ववादी नेता बताने वाले नितेश राणे आखिर इतने आक्रमक क्यों हैं?
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे अब ऐसे नेता के तौर पर सामने आ रहे हैं, जो हिंदुत्व के समर्थन के ऐसे विवादित बयान देते हैं। उनका बयान सीधे तौर से अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय को टारगेट करता है। भड़काऊ भाषण देने के आरोप में नितेश राणे के खिलाफ कई केस दर्ज हैं। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणे के बेटे नितेश राणे जब तक कांग्रेस में रहे, शिवसेना और बीजेपी को निशाने पर लेते रहे। तब उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और गुजरातियों के लिए भी विवादित बयान दिया। अक्टूबर 2019 में भगवा चोला धारण करने के बाद नितेश राणे महाराष्ट्र की राजनीति में कट्टर हिंदुत्व का झंडा बुलंद किया। उनके बेबाक बयान कहीं न कहीं 90 के दशक वाले बाला ठाकरे की याद दिलाते हैं।
नितेश राणे ने क्यों हिंदुत्व को लपक लिया
महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने 2019 में कांग्रेस और एनसीपी से गठबंधन के बाद सॉफ्ट हिंदुत्व का दामन थाम लिया। पार्टी के नेताओं और शिवसैनिकों के तेवर नरम पड़ गए। फिर भगवा खेमा और हिंदुत्व की राजनीति सीधे तौर से बीजेपी की ओर शिफ्ट हो गई। शिवसेना के दो टुकड़े होने के बाद महायुति खासकर बीजेपी और शिंदे सेना ने हिंदुत्व को एजेंडे को थाम लिया। इस कड़ी में बीजेपी के नेता नितेश राणे दो कदम आगे निकल गए। वह जनसभाओं में लव जिहाद, मस्जिद और मुसलमान जैसे शब्दों का इस्तेमाल बेधड़क करते हैं। एआईएआईएम नेता वारिस पठान और असदुद्दीन ओवैसी से उनकी जुबानी जंग भी हो चुकी है, जो काफी सुर्खियों में रही।
‘मुझे मुसलमान वोटों की जरूरत नहीं’
अब नितेश राणे एक बार फिर अपने ईवीएम वाले बयान के लिए चर्चा में हैं। सांगली में हिंदू गर्जना सभा में राणे ने ईवीएम का फुल फॉर्म एवरी वोट अगेंस्ट मुल्ला बताया था। उन्होंने सभा में कहा कि मैं कट्टर हिंदू लीडर हूं। मैं मुस्लिम समुदाय के पास वोट मांगने नहीं गया था। जागरूक हिंदुओं ने हमें जिताया है। चुनाव जीतने के लिए बीजेपी को मुसलमान वोटों की जरूरत नहीं है। उनकी इस टिप्पणी पर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने इसे भारत के समावेशी मूल्यों के विपरीत बताया। नितेश राणे पहले भी भड़काऊ भाषण दे चुके हैं। अगस्त 2024 में उन्होंने लव जिहाद को लेकर पुलिसकर्मियों को खुली धमकी दी थी। बीजेपी नेता कहा था कि रिपोर्ट दर्ज नहीं करने वालों का ट्रांसफर ऐसे जिले में करूंगा, जहां पत्नी का फोन भी नहीं लगेगा।
‘मस्जिद में घुस मारेंगे’ पर हुआ था बवाल
जब महाराष्ट्र में माझी लड़की बहिन योजना शुरू हुई तो उन्होंने अपनी ही सरकार से अजीबोगरीब मांग रख दी थी। उन्होंने दो से अधिक बच्चों वाली मुस्लिम महिलाओं को योजना से बाहर करने की मांग की थी। इस कारण उनकी काफी आलोचना हुई। सितंबर 2024 में महंत रामगिरी के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के विरोध प्रदर्शन से भी नितेश भड़क उठे थे। उन्होंने तब कहा था कि उन्होंने कहा कि महंत रामगिरी महाराज के बारे में अगर कुछ बोला तो हम मस्जिदों में घुसकर चुन-चुन कर मारेंगे। 24 घंटे के लिए पुलिस को छुट्टी पर भेज दो, हिंदू अपनी ताकत दिखा देंगे। उनके इस बयान पर एआईएआईएम नेता वारिस पठान ने जवाब दिया था कि हमने भी चूड़ियां नहीं पहनी है।
ओवैसी भी आए थे नितेश के निशाने पर
अप्रैल 2024 में मीरा रोड में सांप्रदायिक हिंसा के बाद अल्पसंख्यकों को धमकाने के आरोप में राणे के खिलाफ चार एफआईआर दर्ज किए थे। इसके बाद भी नितेश राणे नहीं रुके। लोकसभा में एआईएआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने जय फिलिस्तीन का नारा लगाया था। तब राणे ने कहा कि अगर कोई ओवैसी की जुबान काटकर लाएगा तो मैं उसे इनाम दूंगा। प्रदेश में मंत्री बनने के बाद भी उन्होंने वायनाड में प्रियंका गांधी की जीत पर प्रतिक्रिया दी थी, जो काफी चर्चित रहा। उन्होंने कहा कि वायनाड से गांधी परिवार इसलिए जीतता है, क्योंकि केरल मिनी पाकिस्तान बन चुका है। केरल के सीएम ने इस पर विरोध दर्ज कराया था।
कोंकण में मजबूत है राणे का परिवार
लंदन में पढ़े-लिखे नितेश राणे 2024 में तीसरी बार कोंकण की कंकावली सीट से विधायक चुने गए हैं। 2014 में पहली बार वह कांग्रेस से चुने गए थे और तब कंकावली के बीजेपी विधायक प्रमोद जथर को हराया था। 2005 में कांग्रेस जॉइन करने वाले नारायण राणे ने 2017 में नई पार्टी महाराष्ट्र स्वाभिमान पार्टी बनाई। अक्तूबर 2023 में उनकी पार्टी का विलय बीजेपी में हो गया। इसके साथ ही कोंकण का मजबूत स्तंभ पूरा राणे परिवार भाजपाई हो गया।
भाई निलेश भी विधायक, पिता केंद्रीय मंत्री
बीते विधानसभा चुनाव में नितेश के भाई निलेश राणे शिवसेना (शिंदे) की टिकट पर विधायक चुने गए हैं। नारायण राणे केंद्र की मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। एक्सपर्ट मानते हैं कि नितेश राणे के लिए बीजेपी की नई रणनीति अनुकूल है, जहां एक हैं तो सेफ हैं और बंटेंगे तो कटेंगे वाले नारे ताल ठोंककर लगाए जाते हैं। इन नारों के कारण बीजेपी को बड़ी जीत मिलती है। इसका दूसरा पहलू यह है कि राणे परिवार ने शिवसेना से राजनीति शुरू की थी। नारायण राणे भी बेबाक नेताओं में शुमार रहे हैं। नितेश को यह राजनीति विरासत में मिली है।