Homeमनोरंजन'सत्यानाश...कबाड़ा कर दिया', महाकुंभ वाली मोनालिसा ने उतारी करीना कपूर की नकल,...

‘सत्यानाश…कबाड़ा कर दिया’, महाकुंभ वाली मोनालिसा ने उतारी करीना कपूर की नकल, देखते ही होने लगी ऐसी बातें

महाकुंभ की मोनालिसा इन गिनों सोशल मीडिया सनसनी बन गई है। हर जगह उन्हीं की चर्चा हो रही है। इसी बीच उन्हें फिल्म का ऑफर भी मिल गया है और उन्होंने एक्टिंग भी शुरू कर दी है। हाल में ही उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

नीली-कजरारी आंखों वाली महाकुंभ की मोनालिसा तो आपको याद ही होगी। महाकुंभ में माला बेचने वाली लड़की पर ब्लॉगर्स की ऐसी नजर पड़ी कि देखते ही देखते वो वायरल गर्ल बन गई। हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मोनालिसा भोसले के ऊपर गाने बने। मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली मोनालिसा की किस्मत अब चमक गई है और सोशल मीडिया सनसनी के बाद अब फिल्मों की ग्लैमरस हसीना बनने जा रही हैं। मोनालिसा के हाथ पहली फिल्म लग गई है। अब मध्य प्रदेश से प्रयागराज माला बेचने आई मोनालिसा भोसले हीरोइन बनने की तैयारी में हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी फैन फॉलोइंग में हर दिन इजाफा हो रहा है। 

हीरोइन बनेंगी मोनालिसा

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा पर निर्देशक सनोज कुमार की नजर पड़ गई। सनोज ने अब मोनालिसा को हीरोइन बनाने का बीड़ा उठा लिया है। मोनालिसा के घर पहुंचकर उन्होंने उसे फिल्म ऑफर कर दी और अपने साथ मोनालिसा को मुंबई ले आए हैं। सनोज कुमार उन्हें एक्ट्रेस बनाने से पहले पढ़ा-लिखा भी रहे हैं। पहली बार फ्लाइट में मोनालिसा ने उड़ान भी अब भर ली है। इतना ही नहीं उनका स्टाइल भी अब बदल गया है। सूट सलवार में नजर आने वाली मोनालिसा अब फैंसी कपड़े पहनने लगी हैं। हाल में ही उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोग अपने खूब रिएक्शन दे रहे हैं। 

ऐसा है वीडियो

सामने आए इस वीडियो को खुद मोनालिसा भोसले ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है। वो ब्लाक एंड व्हाइट प्रिंटेड स्कर्ट-टॉप में नजर आ रही हैं। वो इस वीडियो में ‘जब वी मेट’ के एक सीन को रीक्रिएट करती दिख रही हैं। ये वही सीन है जिसमें गीत दौड़ते हुए ट्रेन में चढ़ती हैं और फिर एक फनी डायलॉग बोलती है। उसी को दोहराते हुए मोनालिसा भी नजर आ रही हैं। वीडियो में मोनालिसा कहती हैं, ‘पता है क्या लाइफ में मेरी एक भी ट्रेन नहीं छूटी, थैक्यू बाबा जी आपने मेरी ट्रेन छूटने से बचा ली। अब छोड़ो मेरा हाथ, इतनी भी सुंदर नहीं हूं मैं।’ इसके कैप्शन में मोनालिसा ने लिखा, ‘मेरी एक्टिंग क्लास महेंद्र लोधी सर के साथ। कोशिश कर रही हूं, एक्टिंग सीख के ही मानूंगी।’

लोगों का रिएक्शन

मोनालिसा का ये वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो को देखने वाले लोग अजब-गजब रिएक्शन दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘एक्टिंग कर रही हो कि कबाड़ा।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘गीता का इसने सत्यानाश कर दिया।’ वहीं एक शख्स ने तो साफ कहा कि इसके बस की एक्टिंग नहीं है। वैसे बता दें, मोनालिसा भोसले के इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअवर्स हैं। इस वीडियो को अभी तक 1लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular