Homeमनोरंजनविक्की कौशल ने बचाई बॉलीवुड की लाज, छावा बनेगी इस साल की...

विक्की कौशल ने बचाई बॉलीवुड की लाज, छावा बनेगी इस साल की दूसरी बॉलीवुड हिट? ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने पहले दिन 11 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। ओपनिंग डे के कलेक्शन के हिसाब से लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट होने वाली है। छावा इस साल बॉलीवुड की दूसरी हिट फिल्म हो सकती है।

बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल एक बार फिर अपनी एक्टिंग को लेकर सुर्खियों में हैं। आज शुक्रवार को विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में विक्की कौशल ने क्षत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे शंभाजी महाराज का किरदार निभाया है। डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की है। सेकनिल्क के अर्ली एस्टीमेट आंकड़ों के मुताबिक छावा ने पहले दिन लगभग 11 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की है। साथ ही फिल्म की काफी तारीफ हो रही है। छावा के पहले दिन के कलेक्शन और तारीफों को लेकर लग रहा है कि ये इस साल 2025 की दूसरी हिट फिल्म हो सकती है। 

विक्की कौशल को मिल रही जमकर तारीफ

फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था। अब छावा सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। फिल्म के रिव्यूज में सामने आ गए हैं। विक्की कौशल ने एक बार फिर से एक्टिंग को लेकर खूब तारीफें बटोरी हैं। शंभाजी महाराज के किरदार में विक्की कौशल ने दमदार एक्शन भी दिखाया है। साथ ही फिल्म में अक्षय खन्ना ने भी खूब वाहवाही लूटी है। इंडिया टीवी की जया द्विवेदी ने भी फिल्म को 3.5 स्टार की रेटिंग दी है। जिसमें बताया गया है कि फिल्म की कहानी काफी बांधकर रखती है और अक्षय खन्ना की एक्टिंग भी देखने लायक है। फिल्म एक हिस्टोरिकल ड्रामा है जो 17वीं सदी की मराठा साम्राज्य और मुगलों के बीच संघर्ष की कहानी दिखाती है। इस फिल्म को लेकर दर्शक भी काफी उत्साहित थे। फिल्म में विक्की कौशल के साथ आशुतोष राणा ने भी कमाल का काम किया है। उनके किरदार को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। विक्की के साथ रश्मिका मंदाना को भी लीड रोल में कास्ट किया गया था। हालांकि रश्मिका का किरदार काफी छोटा देखने को मिला है। अब देखना होगा कि फिल्म इस हफ्ते कितना कलेक्शन कर पाती है। 

विक्की कौशल बचाएंगे बॉलीवुड की लाज?

बीता साल 2024 बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं रहा। इस साल बॉलीवुड फिल्में साउथ की मूवीज के सामने पानी भरती नजर आईं। बॉक्स ऑफिस पर भी साउथ सिनेमा का दबदबा रहा। साथ ही इस साल 2025 की शुरुआत भी साउथ सिनेमा की शानदार हुई है। अब तक 3 से ज्यादा साउथ फिल्में सुपरहिट हो चुकी हैं। वहीं बॉलीवुड के हाथ इस साल अब तक केवल 1 हिट लगी है। बीते महीने जनवरी में रिलीज हुई अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने 150 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। साथ ही ये फिल्म इस साल की पहली बॉलीवुड सुपरहिट फिल्म बन गई है। अब विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ से अच्छी कमाई की उम्मीदें हैं और ये फिल्म भी इस साल की अब तक की दूसरी हिट फिल्म का ताज पहन सकती है। हालांकि इसको लेकर अब वीकेंड का कलेक्शन ही तस्वीर साफ कर पाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular