Homeमनोरंजन'मैं बेवकूफों की तरह', सूरज बड़जात्या ने सुनाया करिश्मा कपूर का किस्सा,...

‘मैं बेवकूफों की तरह’, सूरज बड़जात्या ने सुनाया करिश्मा कपूर का किस्सा, ऐसे बनी थी साल 1999 की सबसे कमाऊ फिल्म

बॉलीवुड डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने अपनी फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के किस्से सुनाए हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि वे बेवकूफों की तरह कम इंच के मॉनिटर पर करिश्मा कपूर का डांस देखते रहे। लेकिन बाद में उन्होंने ऐसा करना बंद कर दिया।

बॉलीवुड के बेस्ट 10 डायरेक्टर्स की बात की जाएगी तो सूरज बड़जात्या का नाम भी इस लिस्ट में जरूर आएगा। सलमान खान को अपनी फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से हिट कराने वाले सूरज बड़जात्या ने अपने करियर में 9 फिल्में डायरेक्ट की हैं। इनमें से ज्यादातर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है। 1999 में आई सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ साल की सबसे बड़ी कमाऊ फिल्म साबित हुई थी। अब हाल ही में डायरेक्टर बड़जात्या ने इस फिल्म के शूटिंग के किस्से शेयर किए हैं। जिसमें उन्होंने बताया, ‘मैं बेवकूफों की तरह छोटे से मॉनिटर में डांस को जज कर रहा था। बाद में मुझे अहसास हुआ कि करिश्मा कपूर ठीक कर रही है। इसके बाद मैंने मॉनीटर में देखना छोड़ दिया।’ करिश्मा कपूर के डांस को लेकर सूरज बड़जात्या ने ये बात कही है। 

इंडियन आइडल टीवी शो में सुनाया किस्सा

सूरज बड़जात्या हाल ही में टीवी की दुनिया का पॉपुलर रियालिटी शो ‘इंडियन आइडल-15’ में बतौर जज पहुंचे थे। यहां उन्होंने साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ के शूटिंग के किस्से शेयर किए हैं। इसमें सूरज बड़जात्या ने बताया, ‘हम उन दिनों फिल्म के गाने मैया यशोदा की शूटिंग कर रहे थे। इस गाने पर करिश्मा कपूर को डांस करना था। लेकिन गाने के बीच में मैं मॉनीटर से करिश्मा को देख रहा था। लगातार 5 शॉट होने के बाद भी मुझे संतुष्टि नहीं हो रही थी। मैंने करिश्मा से इसके बारे में कहा भी था। लेकिन जब मैंने मॉनीटर छोड़कर बीच से अपनी आंखों से देखा तो वो ठीक कर रही थी। इसके मैंने सोचा कि मैं बेवकूफ हूं जो कुछ इंच के मॉनिटर से डांस को जज कर रहा था। इसके बाद फिर कभी मैंने मॉनीटर से प्रदर्शन को जज नहीं किया।’ 

करिश्मा कपूर के किरदार को मिला था प्यार

फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म में बॉलीवुड सितारों की लंबी स्टारकास्ट देखने को मिली थी। फिल्म में सलमान खान, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, करिश्मा कपूर, तब्बू, नीलम कोठारी, मोनीश बहल, आलोक नाथ जैसे कलाकार अहम किरादरों में नजर आए थे। फिल्म को सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया था। 

साल की सबसे बड़ी सुपरहिट रही थी फिल्म

बता दें कि ‘हम साथ साथ हैं’ 5 नवंबर 1999 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में दौड़ने लगी थी। फिल्म की कहानी को लोगों ने खूब प्यार दिया और बॉक्स ऑफिस पर भी बंपर कमाई की है। महज 17 करोड़ रुपयों के बजट से बनी इस फिल्म ने 81 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की थी। इतना ही नहीं ये फिल्म साल 1999 की बॉलीवुड फिल्मों में साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही थी। ये फिल्म आज भी बॉलीवुड सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है। फिल्म में परिवार के इमोशन और ड्रामा को पर्दे पर बखूबी उतारा गया था। आज 26 साल बाद भी फिल्म का खुमार लोगों के दिमाग ने नहीं उतरा है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular