Homeमनोरंजनगोविंदा को मिला था दुनिया की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म का ऑफर, खुद...

गोविंदा को मिला था दुनिया की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म का ऑफर, खुद दिया टाइटल, फिर क्यों ठुकराई मूवी?

गोविंदा एक बार फिर चर्चा में हैं और इसकी वजह है उनका एक बयान। 90 के दशक के सुपरस्टार खुलासा किया कि उन्हें ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड फिल्म का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया। उन्होंने इसके पीछे की वजह का खुलासा भी किया।

गोविंदा एक समय पर बॉलीवुड के वो सुपरस्टार हुआ करते थे, फिल्में हिट कराने के लिए जिनका नाम ही काफी था। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाती थीं, जिसके चलते हर बड़ा डायरेक्टर उनके साथ काम करना चाहता था। उनकी फिल्में हफ्तों-महीनों तक थिएटर्स में जमी रहती थीं। लेकिन, जैसे-जैसे समय बीतता गया गोविंदा का स्टारडम भी फीका पड़ने लगा। इस बीच गोविंदा अपने एक बयान के चलते सुर्खियों में हैं। गोविंदा का दावा है कि उन्हें एक हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने ये फिल्म ठुकरा दी। ये कोई ऐसी-वैसी फिल्म नहीं थी, बल्कि दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।

गोविंदा ने हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर का दिया था टाइटल

गोविंदा ने मुकेश खन्ना के साथ बातचीत में दावा किया कि उन्हें हॉलीवुड के जाने-माने फिल्म मेकर जेम्स कैमरून ने अपनी फिल्म ‘अवतार’ में रोल ऑफर किया था। यही नहीं उन्होंने ये भी दावा किया कि जेम्स कैमरून को फिल्म का टाइटल भी उन्होंने ही सुझाया था। लेकिन, फिर ऐसा क्या हुआ जो गोविंदा ने ये फिल्म करने से इनकार कर दिया? गोविंदा ने मुकेश खन्ना के साथ बातचीत के दौरान इस फिल्म को ठुकराने की वजह भी बताई है।

गोविंदा को ऑफर हुई थी अवतार

गोविंदा ने कहा- ‘मैं 21 करोड़ 50लाख रुपये छोड़ चुका हूं और याद इसलिए है कि ये छोड़ते हुए बहुत तकलीफ हुई थी। मुझे अमेरिका में एक सरदार जी मिले और बोले- ‘मैंने सुना पुत्तर तू बड़ा साधु टाइप का बंदा है, तो मुझे बता मेरे पास पैसे बहुत हैं मैं क्या करूं। मैंने उन्हें बिजनेस आईडिया दिया। मैं कहकर भूल गया। मैं लंदन में शूटिंग कर रहा था तो फिर सरदार जी मिले, तो वो मुझे वहां मिले। उन्होंने मुझे जेम्स कैमरून से मिलवाया और कहा इनके साथ फिल्म कर लो। उस पिक्चर का टाइटल भी मैंने ही दिया था। उसका टाइटल था अवतार।’

गोविंदा ने क्यों रिजेक्ट की अवतार?

गोविंदा ने आगे कहा- ‘उन्होंने मुझे बताया कि फिल्म का हीरो विकलांग है। मैंने कहा विकलांग… और गोविंदा। मैंने कहा- हैलो मैं आपकी फिल्म नहीं कर रहा। तो उन्होंने मुझे कहा कि मैं आपको 18 करोड़ ऑफर कर रहा हूं। मैंने कहा कि मुझे आपके 18 करोड़ नहीं चाहिए। जेम्स ने कहा कि तुम्हे 410 दिन शूट करना होगा। मैंने कहा, ये सुनने में अच्छा तो लग रहा है, लेकिन मैं ये फिल्म नहीं कर सकता। क्योंकि अगर मैंने अपना शरीर पेंट किया तो मुझे अस्पताल में पड़े रहना होगा।’

ना कहने पर हुआ पछतावा

गोविंदा आगे कहते हैं- ‘हमारे पास हमारा शरीर ही इकलौता साधन होता है। कई बार कुछ चीजें प्रोफेशनल तरीके से तो बहुत ही आकर्षक लगती हैं, लेकिन आपको उनका अपने शरीर पर प्रभाव देखना पड़ता है। कई-कई साल माफी मांगनी पड़ती हैं। कई लोगों का अहंकार इतना बड़ा होता है कि आपको सालों माफी मांगनी पड़ती है।’ अब गोविंदा का ये बयान काफी चर्चा में है।

RELATED ARTICLES

Most Popular