Homeमनोरंजनअक्षय कुमार के करियर की सबसे वाहियात फिल्म, जिसे देख भड़क उठे...

अक्षय कुमार के करियर की सबसे वाहियात फिल्म, जिसे देख भड़क उठे थे दर्शक

अक्षय कुमार यूं ही बॉलीवुड के सुपरस्टार नहीं कहे जाते। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों से हमेशा दर्शकों का दिल जीता है, लेकिन अपने करियर में उन्होंने एक ऐसी भी फिल्म की, जिसके चलते उन्हें खूब ताने मिले थे।

अक्षय कुमार को बॉलीवुड का ‘खिलाड़ी’ कहा जाता है। 2-4 साल पहले तक वह बॉक्स ऑफिस के भी खिलाड़ी कहे जाते थे। उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस को धुआं-धुआं कर देते थी। हालांकि, पिछले कुछ सालों से ऐसा नहीं हो पा रहा। उनकी फिल्मों को दर्शकों से वो रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा, जिसकी उन्हें दरकार है। अक्षय कुमार को बॉलीवुड में 34 साल से ज्यादा का समय हो चुका है और एक समय पर वह बॉलीवुड के ‘हिट मशीन’ कहे जाते थे। लेकिन, अपने करियर में इतनी हिट फिल्में देने वाले अक्षय कुमार ने एक ऐसी फिल्म में भी काम किया है, जिसे देखने के बाद उनके फैंस दंग रह गए थे।

फिल्म देख अक्षय कुमार से खफा हो गए थे फैंस

अक्षय कुमार ने एक बी-ग्रेड फिल्म में काम किया था, जो उनकी आम हाई-प्रोफाइल फिल्मों से बहुत ही अलग थी। इसमें अभिनेता ने भर-भर के बोल्ड सीन दिए हैं, जिसे देखने के बाद अभिनेता के फैंस को अपनी आंख पर यकीन ही नहीं हो रहा था। अक्षय कुमार का नाम सुनकर ये फिल्म देखने पहुंचे दर्शक सुपरस्टार से बेहद खफा भी हो गए थे। अक्षय कुमार की इस फिल्म का नाम ‘मिस्टर बॉन्ड’ है, जो उनके करियर की सबसे खराब फिल्म कही जाती है।

बोल्ड सीन से भरी है अक्षय कुमार की मिस्टर बॉन्ड

2 घंटे और 7 मिनट लंबी इस फिल्म में अक्षय कुमार ने ढेरों बोल्ड सीन दिए थे। फिल्म को देखकर अभिनेता के फैंस ये सोचने को मजबूर हो गए थे कि आखिर उन्होंने इस फिल्म के लिए हामी कैसे भर दी? इस फिल्म से हॉलीवुड की जेम्स बॉन्ड सीरीज की लोकप्रियता को भुनाने की कोशिश की गई, लेकिन बॉन्ड नाम जुड़ा होने के बाद भी ये बड़ी निराशा साबित हुई। फिल्म को ज्यादातर लोगों ने अक्षय के करियर की सबसे बड़ी डिजास्टर तक बता दिया।

मिस्टर बॉन्ड की आईएमडीबी रेटिंग

अक्षय कुमार की ये फिल्म 1992 में रिलीज हुई थी, जो एक एक्शन फिल्म थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘मिस्टर बॉन्ड’ को आईएमडीबी पर 10 में से 3.4 रेटिंग मिली है।  फिल्म की तस्करी बॉन्ड नाम के कैरेक्टर पर बेस्ड है, जो मानव तस्करी से मासूम बच्चों को बचाने निकलता है। इन बच्चों को कुख्यात डॉन ड्रैगन ने किडनैप किया है, जिन्हें बचाने का काम बॉन्ड के ऊपर है। कमजोर कहानी और खराब निर्माण के चलते इस फिल्म की काफी आलोचना हुई थी और इसे बी-ग्रेड फिल्म का लेबल दे दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular