HomeखेलNational Games 2025: बिंद्यारानी देवी ने वेटलिफ्टिंग में दिखाया कमाल, बनाया नया...

National Games 2025: बिंद्यारानी देवी ने वेटलिफ्टिंग में दिखाया कमाल, बनाया नया नेशनल रिकॉर्ड

National Game 2025: देहरादून में चल रहे नेशनल गेम्स में 31 जनवरी को स्टार महिला वेटलिफ्टिंग एथलीट बिंद्यारानी देवी ने महिलाओं के 55 किलोग्राम स्नैच इवेंट में गोल्ड मेडल को अपने नाम किया साथ ही उन्होंने नया नेशनल रिकॉर्ड भी बना दिया।

त्तराखंड की राजधानी देहरादून में इस बार नेशनल गेम्स का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 31 जनवरी को मणिपुर की स्टार वेटलिफ्टर बिंद्यारानी देवी ने महिलाओं के 55 किग्रा वर्ग के स्नैच में गोल्ड मेडल तो अपने नाम किया ही साथ ही उन्होंने मीराबाई चानू का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ने का काम किया। बिंद्यारानी देवी ने अब इस इवेंट में नया नेशनल रिकॉर्ड बना दिया है, जिसमें उन्होंने मीराबाई चानू के ही रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है। बिंद्यारानी देवी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था। वहीं अब उन्होंने नेशनल गेम्स में स्नैच में अपने अंतिम प्रयास में 88 किग्रा वजन उठाया जिसके साथ ही उन्होंने मीराबाई चानू का 86 किलोग्राम वजन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

क्लीन और जर्क में भी दिखा बिंद्यारानी देवी का दबदबा

मणिपुर से आने वाले बिंद्यारानी देवी का नेशनल गेम्स में महिलाओं के 55 किग्रा वर्ग के क्लीन और जर्क इवेंट में भी दबदबा देखने को मिला जिसमें उन्होंने कुल 113 किग्रा वजन उठाया। इस तरह से बिंद्यारानी देवी कुल 202 किग्रा वजन उठाने में कामयाब रही जो उनके नेशनल रिकॉर्ड से सिर्फ एक किग्रा वजन कम है। बिंद्यारानी के नाम पर अब महिलाओं के 55 किग्रा वर्ग में तीनों राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्नैच, क्लीन एवं जर्क और कुल योग दर्ज हैं।

बंगाल की शरबानी दास ने जीता सिल्वर मेडल

नेशनल गेम्स में महिलाओं के 55 किग्रा वर्ग के स्नैच में बिंद्यारानी देवी ने जहां गोल्ड मेडल को अपने नाम किया तो वहीं बंगाल की शरबानी दास ने सिल्वर मेडल जीता, इसके अलावा मणिपुर की नीलम देवी कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहीं। इस तरह से इस इवेंट में मणिपुर को पदक हासिल करने में कामयाबी मिली। नेशनल गेम्स में अब तक सबसे ज्यादा मेडल जीतने के मामले में कर्नाटक, मणिपुर, महाराष्ट्र, सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड और तमिलनाडु टॉप-5 में चल रहे हैं। इसके अलावा झारखंड, बिहार और पंजाब सहित अब तक कुछ राज्य एक भी गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब नहीं हो सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular