HomeखेलIND vs ENG: 6 महीने पहले खेला था आखिरी ODI, घर में...

IND vs ENG: 6 महीने पहले खेला था आखिरी ODI, घर में इतने साल से नहीं हारी है टीम इंडिया

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। इस सीरीज में कुल 3 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मैच नागपुर में आयोजित होगा।

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज खत्म हो चुकी है। टीम इंडिया ने 4-1 से T20I सीरीज अपने नाम की। अब दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी। भारत और इंग्लैंड के बीच 2 साल और 7 महीने बाद कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे सीरीज भारत में जुलाई 2022 में खेली गई थी। तब टीम इंडिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी। भारतीय टीम लगभग 6 महीने बाद वनडे खेलने उतरेगी। टीम इंडिया ने आखिरी बार श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज खेली थी। उस सीरीज में भारत को 0-2 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। श्रीलंका की टीम 27 साल बाद टीम इंडिया को वनडे सीरीज में हराने में सफल रही थी। अब टीम इंडिया उस करारी शिकस्त को भुलाकर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 50 ओवर फॉर्मेट में लय हासिल करने के इरादे से इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी।

भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का 6 फरवरी से नागपुर में आगाज होगा। दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का आखिरी और तीसरा वनडे मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है क्योंकि टीम इंडिया ने लगभग 6 महीने से एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिहाज से 3 मैचों की ये वनडे सीरीज एक अच्छा मौका है। 

भारत बनाम इंग्लैंड ODI सीरीज का पूरा शेड्यूल (3 वनडे) 

  • भारत बनाम इंग्लैंड, पहला ODI: 06 फरवरी 2025, नागपुर (विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
  • भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा ODI: 09 फरवरी 2025, कटक (बाराबाती स्टेडियम)
  • भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा ODI: 12 जनवरी 2025, अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)

दूसरी तरफ, T20I सीरीज हारने के बाद इंग्लैंड के लिए भारतीय टीम का सामना  करना एक कड़ी चुनौती होगी। पिछले कुछ सालों में भारतीय सरजमीं पर किसी भी टीम के लिए वनडे सीरीज जीतना काफी मुश्किल रहा है। लगभग 6 साल से टीम इंडिया अपने घर में एक भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं हारी है। आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को साल 2019 में वनडे सीरीज में हराया था। इसके बाद से टीम इंडिया अपने घर में अजेय है।

RELATED ARTICLES

Most Popular