HomeखेलIND vs AUS: रोहित ने खुद लिया बाहर होने का फैसला या...

IND vs AUS: रोहित ने खुद लिया बाहर होने का फैसला या मैनेजमेंट का था इसमें हाथ? ऋषभ पंत ने कर दिया खुलासा

IND vs AUS: रोहित शर्मा सिडनी के ग्राउंड में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं। वहीं उनकी जगह पर बुमराह कप्तानी की जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं। अब इस पूरे मामले पर ऋषभ पंत का बयान सामने आया है।

IND vs AUS Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें मुकाबले का आज से आगाज हो गया। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जो एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है वह ये कि कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर लगातार बल्ले से फ्लॉप रहने के साथ टीम का प्रदर्शन भी शर्मनाक होने की वजह से रोहित ने इस मैच से खुद को बाहर रखा है, जिसमें उनकी जगह पर जहां शुभमन गिल की वापसी हुई है तो वहीं जसप्रीत बुमराह एकबार फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वहीं सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने रोहित के ना खेलने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में साफ किया कि ये उनका फैसला था या मैनेजमेंट ने फैसला लिया था।

हम उन्हें एक लीडर के तौर पर देखते हैं

ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि ये फैसला लेना रोहित के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था क्योंकि वह काफी लंबे समय से टीम के कप्तान हैं और हम उन्हें एक लीडर के तौर पर देखते हैं। पंत के इस बयान का इशारा पिछले कुछ दिनों से चल रही टीम में फूट की खबरों को लेकर भी था जिसमें उन्होंने साफ कर दिया कि ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी अच्छा है और सभी रोहित का सम्मान करते हैं। वहीं पंत ने इसके बाद रोहित के नहीं खेलने के फैसले को लेकर कहा कि कुछ फैसले ऐसे होते हैं जिनका आप हिस्सा नहीं होते हैं। ये मैनेजमेंट का फैसला था जिसका मैं हिस्सा नहीं था।

रोहित का अब टेस्ट में फिर से खेलना लगभग नामुमकिन

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद अपनी अगली सीरीज जून से लेकर अगस्त तक इंग्लैंड के दौरे पर खेलनी है। ऐसे में भविष्य की टीम को देखते हुए रोहित का अब फिर से टेस्ट में खेलना लगभग नामुमकिन दिख रहा है। ऑस्ट्रेलिया का मौजूदा दौरा उनके लिए किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ जिसमें वह 3 मैचों की 5 पारियों में सिर्फ 31 रन ही बनाने में कामयाब हो सके थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular