HomeखेलIND vs AUS चौथा टेस्ट कल से:शुभमन का खेलना तय नहीं; तेज...

IND vs AUS चौथा टेस्ट कल से:शुभमन का खेलना तय नहीं; तेज पिच पर खतरनाक साबित हो सकते हैं कंगारू पेसर्स

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट कल से मेलबर्न में खेला जाएगा। 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। पहला मैच भारत ने 295 रन और दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता था। वहीं, तीसरा मैच ड्रॉ रहा था। मेलबर्न की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती हैं, यहां ऑस्ट्रेलिया के इन फॉर्म तेज गेंदबाज इफेक्टिव हो सकते हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। वहीं, केएल राहुल को नंबर-3 पर उतारा जा सकता है। आउट ऑफ फॉर्म शुभमन गिल का खेलना तय नहीं है। इतना ही नहीं, भारतीय टीम बॉक्सिंग-डे टेस्ट में 2 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। पहले रवींद्र जडेजा और दूसरे वॉशिंगटन सुंदर हो सकते हैं।

मैच डिटेल्स

तारीख- 26 दिसंबर

जगह- मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम

समय- टॉस- 4:30 AM, मैच स्टार्ट- 5:00 AM

खतरनाक साबित हो सकते हैं बोलैंड स्कॉट बोलैंड ने अपने होम ग्राउंड मेलबर्न में ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने उस मैच में 7 रन देकर 6 विकेट झटके थे और इंग्लैंड से जीती हुई बाजी छीन ली थी। वहीं बोलैंड ने सीरीज के दूसरे टेस्ट (पिंक बॉल) में भारत के खिलाफ 6 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम किरदार निभाया था। वह जोश हेजलवुड की जगह खेले थे और MCG में हेजलवुड से भी खतरनाक साबित हो सकते हैं। बोलैंड को मेलबर्न की तेज पिच पर पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क का साथ भी मिलेगा।

पिछले 2 मैच में नंबर-6 पर उतरे थे रोहित रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। उन्हें दूसरे टेस्ट में बतौर ओपनर वापसी करनी थी, लेकिन केएल राहुल ने पर्थ में 77 रन की प्रभावशाली पारी खेल कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

ऐसे में कप्तान को अपना बैटिंग ऑर्डर बदलना पड़ा। हालांकि वे तीन पारियों में केवल 19 रन ही बना सके हैं। दूसरी ओर राहुल ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 84 रन बनाकर टॉप ऑर्डर में अपना दावा मजबूत किया।

बुमराह सीरीज के टॉप विकेट टेकर भारतीय उप कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सीरीज में 21 विकेट लिए हैं। वे सीरीज के टॉप विकेट टेकर हैं। वहीं, केएल राहुल टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। उनके बाद विराट कोहली ने 126 रन बनाए हैं।

पिच रिपोर्ट मेलबर्न में आमतौर पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। पिच क्यूरेटर मैट पेज ने कहा, मेलबर्न में बीते कुछ सालों की तरह ही पिच होगी। गेंद और बल्ले में बराबर की जंग देखने को मिलेगी। पिच पर लगभग 6 मिमी घास छोड़ेंगे।

टॉस का रोल ​​​​​​ मेलबर्न में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग कर सकती है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां 2018 से 6 टेस्ट खेले, 4 जीते और 2 गंवाए। पहले बैटिंग करने वाली टीमों को भी 3 बार और पहले बॉलिंग करने वाली टीमों को भी 3 बार ही जीत मिली। यहां अब तक 116 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 57 मुकाबले जीते हैं। वहीं पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने 42 मैच ही जीते हैं।

वेदर कंडीशन मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन मौसम काफी गर्म रहेगा। मौसम वेबसाइट accu weather के अनुसार, मेलबर्न में 26 दिसंबर को बारिश के बिल्कुल भी चांस नहीं हैं। इस दिन यहां का तापमान 14 से 37 डिग्री सेल्शियस रहेगा।

मेलबर्न टेस्ट के लिए दोनों टीमें भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।

RELATED ARTICLES

Most Popular