चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला 19 फरवरी को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान और दुबई में खेले जाएंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन इस बार किया जाना है। जहां टूर्नामेंट के सभी मुकाबले पाकिस्तान और दुबई में खेले जाएंगे। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। इस बार टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसी बीच इन टीमों में एक वर्ल्ड चैंपियन टीम ऐसी है जिसने पिछले 12 सालों से चैंपियंस ट्रॉफी का एक भी मुकाबला नहीं जीता है। यह टीम कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टीम है। पिछले 12 सालों में दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा चुका है और इन दोनों ही बार ऑस्ट्रेलिया की टीम अपना खाता नहीं खोल सकी।
2013 और 2017 में ऑस्ट्रेलिया का बुरा हाल
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साल 2013 और 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एक भी मैच नहीं जीता था। उन्हें दोनों सीजन ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था। साल 2013 में उनकी टीम ग्रुप ए में इंग्लैंड, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के साथ थी। उन्हें इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम ने हराया। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाने वाला उनका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। उनकी टीम ग्रुप स्टेज में आखिरी स्थान पर रही थी। पाकिस्तान की टीम भी इस सीजन एक भी मैच नहीं जीत सकी थी। उन्हें ग्रुप स्टेज से तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि उनकी टीम अगले सीजन यानी कि साल 2017 में चैंपियन बनी थी।
इस बार भी टीम काफी कमजोर
साल 2017 में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हाल कुछ ऐसा ही था। ग्रुप स्टेज में उनकी टीम के तीन मैचों में से दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ग्रुप स्टेज से ही उनकी टीम बाहर हो गई थी। ऐसे में उनकी टीम इस बार अपना खाता खोलना चाहेगी, लेकिन इस बार भी उनकी टीम काफी कमजोर नजर आ रही है। टीम के कई स्टार खिलाड़ी इंजरी के कारण रेस्ट पर हैं। खासकर उनकी तेज गेंदबाजी यूनिट काफी कमजोर नजर आ रही है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए इस बार भी टास्क आसान नहीं होने वाला है।