Homeखेलउस्मान ख्वाजा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हासिल किया नया मुकाम, बाबर...

उस्मान ख्वाजा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हासिल किया नया मुकाम, बाबर आजम देखते ही रह गए

उस्मान ख्वाजा अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में तीन हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इससे पहले उन्होंने बाबर आजम को पीछे छोड़ने का काम किया।

Usman Khawaja Record in WTC: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है, इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने नए नए कीर्तिमान बनाने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है। पहले दिन टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनिंग के लिए ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा आए, दोनों ने मिलकर कमाल की बल्लेबाजी कर अच्छी शुरुआत दी। ट्रेविस हेड तो आउट हो गए, लेकिन उस्मान ख्वाजा टिके रहे और उन्होंने अपना शतक पूरा किया। इसके बाद भी उनकी बल्लेबाजी जारी रही और कुछ ही देर बाद उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को भी पीछे छोड़ दिया। 

विश्व टेस्ट चैंपियनिशप में उस्मान ने पूरे किए तीन हजार रन 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जो रूट हैं। उन्होंने पांच हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके तो आसपास भी अभी तक कोई नहीं है। लेकिन इस टेस्ट टूर्नामेंट में तीन हजार रन भी गिने चुने बल्लेबाजों ने बनाए हैं। अब डब्ल्यूटीसी में तीन हजार रन बनाने वाले उस्मान ख्वाजा छठे बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बाबर आजम को भी पीछे कर दिया है। 

बाबर आजम से आगे निकले उस्मान 

बाबर आजम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में अब तक 36 मैच खेलकर 2998 रन बनाए हैं, यानी वे केवल दो रन से तीन हजार रन पूरे करने से चूक गए। आज शतक पूरा करने के बाद उस्मान ख्वाजा ने पहले बाबर आजम को पीछे करने का काम किया और इसके तुरंत बाद तीन हजार रन भी पूरे कर लिए। उस्मान ख्वाजा ने अब तक 38 मैच ही डब्ल्यूटीसी में खेले हैं। उनका औसत करीब 47 का है और वे 47 के आसपास के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। 

ऑस्ट्रेलिया को डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचाने के लिए अहम है ये सीरीज 

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। ये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। हालांकि इस सीरीज की जीत हार से कोई भी असर पड़ेगा। जहां एक ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही डब्ल्यूटीसी के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है, वहीं श्रीलंकाई टीम बाहर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular