उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की कार पर संभल के चंदौसी में हमला हुआ है. बदायूं के रहने वाले एक युवक ने मंत्री की गाड़ी पर पथराव किया. इसमें गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
उत्तर प्रदेश में संभल में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. यहां चंदौसी रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने पथराव कर दिया. इसमें मंत्री की कार क्षतिग्रस्त हो गई और शीशा टूट गया. घटना के बाद जीआरपी ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. आरोपी की पहचान बदायूं जिले के फैजगंज वेहटा थाना क्षेत्र का रहने वाले अंशुल के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री गुलाब देवी सोमवार की देर शाम चंदौसी रेलवे स्टेशन पहुंची थीं. यहां से उन्हें ट्रेन में सवार होकर प्रयागराज जाना था. उन्हें छोड़ने के लिए उनका ड्राइवर सत्यवीर स्टेशन पहुंचा था. वह स्टेशन परिसर में पहुंची तो पता चला कि ट्रेन लेट है. ऐसे में वह गाड़ी में ही बैठकर ट्रेन के आने का इंतजार कर रही थीं. इतने में वहां पहले से खड़े आरोपी अंशुल ने गाड़ी के शीशे पर पत्थर फेंक दिया.
मंत्री की गाड़ी का शीशा टूटा
इस घटना में मंत्री की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और शीशा टूट गया. इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद जीआरपी के जवानों ने तुरंत घेराबंदी की और मंत्री को गाड़ी में से निकालकर सुरक्षित तरीके से रेलवे स्टेशन के अंदर पहुंचाया. इसी दौरान जीआरपी ने दौड़कर आरोपी को भी दबोच लिया.
नशे में धुत था आरोपी
जीआरपी के अधिकारियों के मुताबिक अभी तक इस वारदात की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है. हालांकि अब तक की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी किसी बात को लेकर आरोपी मंत्री गुलाब देवी से नाराज था. पुलिस के मुताबिक वारदात के वक्त आरोपी शराब के नशे में धुत था.