ओडिशा के संबलपुर में एक शख्स ने 61000 रुपये का ऑनलाइन लैपटॉप ऑर्डर किया। हालांकि जब लैपटॉप डिलीवर हुआ तो उसकी अनबॉक्सिंग की गई। इसके बाद बॉक्स के अंदर जो मिला, उसे देखकर ग्राहक के होश उड़ गए।
संबलपुर: जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जो कहीं न कहीं आपसे भी जुड़ा हुआ है। हर किसी ने कभी न कभी कुछ न कुछ तो ऑनलाइन जरूर ऑर्डर किया होगा। लेकिन क्या हो अगर ऑर्डर डिलीवर हो जाए, आपके पैसे भी कट जाएं और आपको आपके सामान की जगह कोई ईंट-पत्थर मिल जाए। ऐसा ही मामला संबलपुर जिले में आया है, जहां एक शख्स ने ऑनलाइन लैपटॉप ऑर्डर किया था। लेकिन जब लैपटॉप डिलीवर हुआ तो उसने इसकी अनबॉक्सिंग की। लैपटॉप के ऑर्डर की अनबॉक्सिंग करते समय शख्स ने वीडियो भी बनाया, जिसमें देखा जा सकता है कि पैकेट के अंदर से एक संगमरमर का पत्थर निकलता है।