Homeमनोरंजनकरण जौहर एक और स्टारकिड को करेंगे लॉन्च, 40 साल पुराने रिश्ते...

करण जौहर एक और स्टारकिड को करेंगे लॉन्च, 40 साल पुराने रिश्ते का दिया हवाला, खुशी से झूमी बहन

करण जौहर ने अब एक और स्टारकिड को लॉन्च करने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली है। फिल्ममेकर ने खुद इस बात का ऐलान किया है और बताया कि वह जल्दी ही एक और स्टारकिड को लॉन्च करने वाले हैं। उन्होंने बताया कि स्टारकिड के परिवार से उनका नाता 40 साल पुराना है।

करण जौहर अब तक कई स्टारकिड्स को लॉन्च कर चुके हैं। आलिया भट्ट, वरुण धवन से लेकर अनन्या पांडे तक को पहला बॉलीवुड ब्रेक करण जौहर ने ही दिया है। वहीं पहले कपूर खानदान की बेटी शनाया कपूर को भी करण जौहर ही लॉन्च करने वाले थे। लेकिन, कुछ कारणों से ऐसा नहीं हो पाया। अब उन्होंने एक और स्टारकिड को लॉन्च करने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली है। करण जौहर सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान को फिल्मों में लॉन्च करने जा रहे हैं, जिसका खुलासा उन्होंने खुद किया है। सारा अली खान ने भी अपने प्यारे भाई के डेब्यू पर प्रतिक्रिया दी है और खुशी जाहिर की है।

इब्राहिम को लॉन्च करेंगे सैफ

जी हां, पटौदी खानदान के छोटे नवाब इब्राहिम अली खान जल्दी ही फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले हैं। स्टारकिड के बॉलीवुड डेब्यू की लंबे समय से चर्चा चल रही थी और अब आखिरकार ये साफ हो गया है कि उनकी पहली फिल्म का जिम्मा करण जौहर ने उठाया है। इब्राहिम की पहली फिल्म का नाम ‘सरजमीन’ होगा और इस खबर पर खुद करण जौहर ने मुहर लगा दी है। उन्होंने फिल्म का नाम तो कन्फर्म नहीं किया, लेकिन ये जरूर साफ कर दिया कि इब्राहिम का डेब्यू उनके बैनर यानी धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ होगा।

सारा अली खान का रिएक्शन

भाई के डेब्यू पर अब सारा अली खान ने भी खुशी जाहिर की है। सारा ने करण जौहर का पोस्ट शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की और कैप्शन में लिखा- ‘वेलकम टू द मूवीज इब्राहिम अली खान।’ इस पोस्ट में उन्होंने भाई इब्राहिम को भी टैग किया है।

12 साल की उम्र में हुई थी अमृता से पहली मुलाकात

करण जौहर ने इब्राहिम तस्वीर शेयर करते हुए इस खबर को कन्फर्म किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा- ‘मेरी मुलाकात अमृता से तब मैं सिर्फ 12 साल का था। उन्होंने मेरे पापा के साथ धर्मा मूवीज के लिए ‘दुनिया’ नाम की एक फिल्म की थी और मुझे कैमरे पर उनका ग्रेस, एनर्जी बहुत अच्छी तरह से याद है। लेकिन, जो बात मुझे सबसे ज्यादा याद है वह है हमारी पहली मुलाकात के बाद उनके और उनके हेयर स्टाइलिस्ट के साथ चाइनीज डिनर और उसके बाद जेम्स बॉन्ड की फिल्म! जब हम मिले तो उन्होंने मेरे साथ बहुत ही अच्छा व्यवहार किया, जो उनके बच्चों में भी है।’

सैफ संग पहली मुलाकात को किया याद

करण आगे लिखते हैं- ‘सैफ के साथ, आनंद महेंद्रू के ऑफिस में मेरी उनसे पहली मुलाकात हुई थी। यंग चार्मिंग और एफर्टलेस… इब्राहिम भी पहली मुलाकात में मुझे ऐसा ही लगा। और एक मजबूत दोस्ती जो हमारे बच्चों तक जारी है! मैं इस परिवार को 40 साल से जानता हूं। उनके साथ अलग-अलग रोल में काम किया – अमृता के साथ ‘दुनिया’ और ‘2 स्टेट्स, सैफ के साथ ‘कल हो ना हो’ से लेकर ‘कुर्बान’ और सारा के साथ ‘सिम्बा’ और इसके बाद कई और कई आने वाली फिल्में। मैं इस परिवार को उनके दिल से जानता हूं।’

RELATED ARTICLES

Most Popular